युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
प्रति वर्ष 12 जनवरी को युवा दिवस होता है। इसी दिन आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती भी होती है, जिसे 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में अपने विचारों के लिए याद किए जाते रहे हैं। जैसे स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, ऐसे ही कई बॉलीवुड की फिल्में हैं, जो युवाओं को आगे बढ़ने की सीख देती हैं। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...
छिछोरे
वर्ष 2019 में आई दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' युवाओं पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी युवाओं को हार के बाद भी जीवन में आगे बढ़ने की सीख देती है। इस फिल्म में सुशांत ऐसे तलाकशुदा पिता के किरदार में नजर आए, जिसका बेटा पढ़ाई के तनाव से गुजर रहा होता है। बेटा जब फेल हो जाता है, तो वह सुसाइड की कोशिश करता है। तब बतौर पिता सुशांत अपने बेटे को बताते हैं कि कॉलेज लाइफ में कैसे वे पीछे थे, लेकिन जीने का हौसला उन्होंने नहीं छोड़ा और बाद में टॉपर बने। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। 'छिछोरे' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था।
12वीं फेल
निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' हर उस युवा के लिए प्रेरणा की तरह है, जो गरीबी के चक्र को तोड़ने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक गरीब परिवार का बेटा किस तरह संघर्षों के बाद आईपीएस अफसर बनता है। यह युवाओं के धैर्य और श्रम की एक सच्ची कहानी है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' फिल्म भी युवाओं पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर, कल्कि और कटरीना कैफ नजर आए थे। फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' हमें बिना किसी पछतावे के पूरी जिंदगी जीने का सबसे महत्वपूर्ण संदेश देती है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबर्दस्त सफलता हासिल की थी।
जाने तू या जाने ना
अभिनेता प्रतीक बब्बर की डेब्यू फिल्म 'जाने तू या जाने ना' युवाओं पर केंद्रित फिल्म है। इस फिल्म में प्रतीक के अलावा जेनेलिया डिसूजा और इमरान खान मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म की कहानी मार्डन लव, दोस्ती पर आधारित है। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। 'जाने तू या जाने ना' फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
रंग दे बसंती
'रंग दे बसंती' फिल्म आज भी युवाओं पर आधारित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सभी युवा दोस्तों ने मिलकर सच्चाई को सामने लाने के लिये भगत सिंह और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों वाले रास्ते का रुख किया था। इस फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, कुणाल कपूर और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म वर्ष 2006 में रिलीज हुई थी।