डीएम ने योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति का जाना हाल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आईजीआरएस संदर्भो के समय से निस्तारण के दिये निर्देश

बहराइच। विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की समीक्षा तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में जिलाधिकारी के स्तर से प्रेषित किये गये पत्रों के अनुपालन की समीक्षा हेतु शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस के संदर्भो का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय किसी भी दशा में संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। संदर्भो के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि असंतुष्टि की स्थिति कम से कम रहे।

उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका की स्थापना मिशन मोड में एक माह में पूर्ण कराये। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर आख्या जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराये। परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि 15 वर्ष पुराने वाहनों को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार निस्तारण की कार्रवायी कराते हुए पोर्टल पर भी फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि शासन के मानक के अनुसार सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अवैध खनन एंव अवैध पेड़ों की कटान पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि व्हाट्सअप के माध्यम से भेजे जाने वाले संदर्भो की आख्या भी व्हाट्सअप पर तत्काल उपलब्ध कराया जाय। गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशो को ठंड व शीतलहर से बचाव के पुख्ता प्रबन्ध के साथ-साथ शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सुविधाएं मुहैया करायी जाय। एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिये गये कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से सम्बन्धित आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्रवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाय ताकि समय से सामूहिक विवाह के कार्यक्रम सम्पन्न कराये जा सके। 

जनपद में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों के लिए नामित नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। शिविरों में सभी सम्बन्धित विभाग अपने स्टाल भी लगाकर योजनाओं से लाभान्वित भी कराये। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर रैकिंग पर विशेष ध्यान रखा जाय किसी भी दशा में अन्य जनपदों की तुलना में जनपद की रैकिंग कम न होनी पाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राज कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, कैसरगंज पंकज दीक्षित, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर संजय कुमार, महसी राकेश कुमार मौर्या, डिप्टी कलेक्टर पूजा चौधरी, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, पयागपुर आनन्द कुमार राय, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।