एसपी ट्रैफिक ने दी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में की गई कार्रवाई की जानकारी
सहारनपुर। परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के समापन समारोह में वक्ताओं ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव कुमार ने सभी उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों की पालन की शपथ दिलाई।
स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के समापन समारोह की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर की अध्यापिका रेखा सिंह के निर्देशन बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात बालिकाओं ने सामूहिक गान के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव कुमार ने कहा कि जिस तरह बच्चे अपने अपने माता-पिता से अच्छे वाहन व अन्य सुविधाओं की की अपेक्षा रखते हैं उसी प्रकार हमारे माता-पिता भी हमसे उम्मीद रखते हैं कि हम उनकी आज्ञा का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखें। इसलिए हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं से बचा सके।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। बार-बार चालान कटने के बावजूद वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं। जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जब मोबाइल नहीं था। तब भी जीवन चलता था।
एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत काटे गए चालान व वसूल किए गए जुर्माने की जानकारी देते हुए, यातायात के नियमों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। प्रोगेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों को इमोशनल ब्लैकमेल कर वाहन एवं मोबाइल की मांग करते हैं।
मजबूरीवश अभिभावकों को उनकी मांग पूरी करनी पड़ती है। यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में अधिकांश बच्चे दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने पिछले दिनों पुलिस द्वारा वहां चलाने वाले स्कूली बच्चों के खिलाफ चलाए गए चेकिंग अभियान की भी सराहना की।
कार्यक्रम में आरटीओ देवमानी भारतीय, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, सीओ द्वितीय अभितेष सिंह, एआरटीओ महेंद्र बाबू गुप्ता, पीटीओ के एन पांडेय, बी वी शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 विनीता सिंह, आरआई अमित सैनी, पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसाइटी के महासचिव सुधीर जोशी, यातायात प्रभारी अमित तोमर, सरदार तेजपाल सिंह, संजय सचदेवा, रजनीश कुमार, मुकेश दत्ता, रोबिन मोंगा, पंकज हरजाई, सरदार पीपी सिंह, ललित पोपली, ब्रित चावला,अशोक मलिक, गौरव गाबा, रवि जसूजा, आरिफ खान के अतिरिक्त सभी ट्रैफिक वार्डन मौजूद रहे। कार्यक्रम में आरटीओ देवमणि भारतीय को जन्मदिन की बधाई दी गई।कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया।