नाबालिक लड़की को भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मनकापुर /गोण्डा। जनपद गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु श्री विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम के पर्यवेक्षण एवं  क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 मनकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-14/2024, धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त सनी देवल पुत्र रामचरन प्रजापति निवासी ग्राम ऐलनपुर ग्रन्ट थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा को थाना मनकापुर पुलिस के अथक प्रयास से ग्राम बल्लीपुर में पीपल के पेड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। वादी द्वारा थाना को0मनकापुर पर सूचना दिया कि मेरी नाबालिक पुत्री को विपक्षी सनी देवल ने शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0सं0-14/2024, धारा 363, 366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

आज दिनांक 12.01.2024 को थाना को0मनकापुर की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त सनी देवल को ग्राम बल्लीपुर में पीपल के पेड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।