युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। वार्ड 55 में मिशन कंपाउंड में चर्च रोड पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से विकास प्राधिकरण के ठेकेदार अनुज चौधरी व दयाशंकर के द्वारा नाला व सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। सुबह लगभग 5 बजे ठेकेदार के आदमी काम कर रहे थे। जिन्होंने काम करते हुए एक गरीब व्यक्ति सतीश कुमार धोबी का मकान का आगे का पूरा हिस्सा जे बी सी से गिरा दिया।
तभी वार्ड 55 के पार्षद व है नेता सदन दल के पास फोन आया उसी वक्त मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक ठेकेदार के व्यक्ति भाग चुके इन्होंने मकान में रह रहे परिवार से पूरी जानकारी ली व उन्हे उनके मकान को ठीक कराने व मुआवजा दिलवाने का वादा किया।
उसी समय विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को घटना से अवगत कराया और चेताया कि यदि उस गरीब व्यक्ति का मकान ठीक नही किया तो ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट कराई जाएगी बात अधिकारियों के समझ में आ गई और विकास प्राधिकरण अधिशासी अभियंता श्री प्रदीप शर्मा जी जेई गौरव त्यागी जी और कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और जनता के विरोध को देखते हुए तुरंत टूटे हुए मकान का निर्माण शुरू कार्य गया तब जाकर मामला शांत हुआ पार्षद संजय गर्ग जी के साथ उनके साथी वैभव भाटिया सिद्धू बर्मन सतीश रमेश जी भी रहे।