युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सरकार अपना फरमान अविलम्ब वापिस ले: मुकर्रम
सहारनपुर। सहारनपुर ड्राईवर कन्डक्ट यूनियर से जुड़े चालक-परिचालकों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से देश के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेजा। ज्ञापन मे बताया गया कि भारत सरकार द्वारा एक कानून पास किया गया है।
जिसमे ड्राईवर द्वारा एक्सीडेट करने पर 10 साल की सजा का व जुर्माने का प्राविधान किया गया है। कोई भी ड्राईवर जानबूझकर एक्सीडेट नही करता है अचानक हादसा हो जाता है। जो कानून लागू किया गया है उससे ड्राईवरो मे भारी रोष है। और यह कानून लागू होने से सभी बस ड्राईवरो गाडी चलाने से डरेगे हम सभी चाहते है कि यह कानून वापिस लिया जाये या इसमे सशोधन किया जाये।
जिला सहारनपुर ड्राईवर कन्ड्रैक्टर यूनियन सहारनपुर ने ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार के गृह मंत्री से मांग कि कि भारत सरकार द्वारा जो कानून (ड्राईवर के एक्सीडेट करने पर 10 साल की सजा) का लागू किया गया है उसको वापिस लिया जाये या इसमे सशोधन किया जाये अन्यथा यूनियन हडताल करने पर बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालो मे जिला सहारनपुर ड्राईवर कन्ड्रैक्टर यूनियन सहारनपुर के अध्यक्ष सैय्यद मुकर्रम हुसैन, आबिद प्रधान, अनिल महेशवरी आदि मौजूद रहें।