बहुआ में हुआ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति की बहुआ इकाई के पालक, समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव व बहुआ नगर के सभासद अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बहुआ नगर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पत्रक,भगवान राम का चित्र व पूजित अक्षत वितरण कर सभी से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाते हुए भजन,कीर्तन, सुंदरकांड व श्री रामचरितमानस पाठन हेतु निवेदन किया। मार्ग में साथ साथ भजन व जय श्री राम का उद्घोष करते हुए सभी लोग चल रहे थे। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव,सर्वेश गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव,अर्णव श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।