युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,फतेहपुर ने बताया कि दिनांक-29.01.2024, 30.01.2024 एवं 31.01.2024 को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एवं माननीय रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर के दिशा निर्देशन में विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादो की विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर में किया जायेगा।
उक्त के अनुक्रम में रणंजय कुमार वर्मा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 के अन्र्तगत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादो की विशेष लोक अदालत दिनांक-29.01.2024, 30.01.2024 एवं 31.01.2024 के सफल आयोजन एवं समुचित सहयोग प्रदान किये जाने हेतु- 03 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के अधिकारी 01. माननीय अखिलेश कुमार पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0-01 फतेहपुर, 02. माननीय विनोद कुमार चौरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फतेहपुर, 03. माननीय अनिल कुमार VI अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाक्सो कोर्ट न0 01 फतेहपुर की कमेटी गठित की गयी है।
उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु माननीय कमेटी द्वारा जनपद फतेहपुर के समस्त अधिशाषी अभियंताओ को ई0सी0 एक्ट न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण से समन्वयन स्थापित करके अधिकाधिक संख्या में पक्षकारों को नोटिस पे्रषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सम्बन्धित न्यायालयों के तृतीय श्रेणी कर्मचारियो ने अभी तक सम्मन नोटिस निर्गत नही किये है।
उनको नोटिस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से अविलम्ब प्राप्त कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ताकि नोटिसो का शत् प्रतिशत तामिला कराये जाने एवं तामील आख्या न्यायालय को प्राप्त होने में असुविधा न हो। श्रीमती नित्या पाण्डेय, अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर द्वारा उपस्थित अधिशाषी अभियंताओ से यह अपील किया गया कि विशेष लोक अदालत दिनांक-29.01.2024, 30.01.2024 एवं 31.01.2024 में सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराये जाने हेतु अपने कैम्प कार्यालय में विद्युत अधिनियम 2003 के अन्र्तगत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादो की विशेष लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करे और पक्षकारो को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करे ताकि आमजन मानस को विशेष लोक अदालत का लाभ दिलाया जा सके।
उपरोक्त बैठक में माननीय अखिलेश कुमार पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0-01, माननीय विनोद कुमार चौरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.सी.एक्ट कोर्ट फतेहपुर, माननीय अनिल कुमार टप् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाक्सो कोर्ट न0 01 फतेहपुर, विनय तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट, न्यायालय फतेहपुर, श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, राज मंगल अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम फतेहपुर, राकेश कुमार मिश्रा, अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय खागा-फतेहपुर, विपिन विहारी अवस्थी पैनल अधिवक्ता ई0सी0एक्ट न्यायालय, फतेहपुर उपस्थित रहे।