संजय राय के नेतृत्व में मंदिरों की सफाई के बाद लोगो ने ग्रहण किया महाप्रसाद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जन जन के सहयोग से संभव हुआ बड़ा काम - संजय

जहानागंज आजमगढ़ : बरहतिर जगदीशपुर गांव में युवा नेता संजय राय के नेतृत्व में गांव के तमाम युवाओं ने राम जानकी मंदिर, शंकर जी का मंदिर एवं बली ब्रह्म मंदिर की जमकर सफाई के बाद नव वर्ष के प्रथम दिन सोमवार को भंडारा आयोजित कर तमाम लोगों को महाप्रसाद ग्रहण कराया जिसकी ग्रामीणों ने खुले मन से सराहना की। 

गौरतलब हो कि संजय राय,अतुल राय, अजय राय, सुनील राय, हरेंद्र गिरी, दीपक राय, सत्यम राय, सहित गांव के तमाम युवाओं ने एक सप्ताह से श्रमदान कार्यक्रम चलाया और सभी मंदिरों के आसपास के कूड़ा करकट, घास फूस एवं व्याप्त अन्य गन्दगी को साफ कर मैदान की सफाई की इसके पश्चात नव वर्ष के अवसर पर बल्ली ब्रह्म के स्थान पर भव्य कथा पूजन का आयोजन किया गया और उसके पश्चात करीब 10:00 बजे से भंडारा में महाप्रसाद वितरण आरंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। 

इस अवसर पर युवा नेता संजय राय ने कहा कि गांव के एक-एक लोगों की मदद से यह बड़ा काम संभव हो पाया है। गांव का प्राचीनतम शंकर जी का मंदिर जो अत्यंत जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया था और मंदिर के अगल-बगल इतनी गंदगी थी कि यहां दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था परंतु यह युवाओं के कठिन परिश्रम की देन रही। 

जिसके चलते तीनों मंदिर आज चमकते हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा की शंकर जी का मंदिर जो निर्माणाधीन  है वह जन-जन के सहयोग से जल्द ही एक भव्य रूप में बनकर तैयार हो जाएगा इस अवसर पर छविनाथ राय, तूफानी राय, शिव राय राय, ओम प्रकाश राय ,चंद्रमणि यादव रविंद्र नाथ राय कमलेश राय,रामप्रवेश राय ,आंसू राय शिव देव राय सहित तमाम लोग भी उपस्थित थे।