बांदा में चार कछुआ तस्कर किए गए गिरफ्तार, महाराष्ट्र और कोलक्तता में बेचते थे कछुए, 20 कछुएं बरामद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा। जिले में वन विभाग की टीम और पुलिस की तीन ने चार अंतर राज्य तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बोरी में भारी सुंदरी प्रजाति के 20 कछुओं को बरामद किया गया है। वही वन अधिकारी बताया की तस्कर कछुआ को बेचने के लिए बंगाल जा रहे थे। आपको बता दे कि पूरा मामला बंद जनपद के गिरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसी गांव से सामने आया है जहां पर वन अधिकारी को सूचना मिली कि कुछ लोग कछुए लेकर जा रहे हैं तभी उन्होंने तुरंत मौके पर टीम भेजा उनके साथ गिरवा थाना प्रभारी भी रहे। वहां पर उन्होंने दबिश दी तो उन्हें 4 तस्कर मिले। 

पुलिस को देख तस्कर बाइक से भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से बोरी में भरे सुंदरी प्रजाति के 20 कछुए मिले। वही वन अधिकारी ने बताया की नरैनी से कछुओं को पकड़कर कोलकत्ता और महाराष्ट्र में बेचते है। और इनका प्रयोग शक्ति वर्धक दवा बनाने में किया जाता है। साथ ही डीएफओ ने जानकारी दी सुंदरी प्रजाति के कछुए बुंदेलखंड में पाए जाते है साथ ही यह प्रतिबंधित प्रजाति है। इन्हे पकड़ना और बेचने की परमिशन नही है।