युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
कर्नलगंज / गोण्डा। अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत तब चरितार्थ होती दिखाई पड़ती है जब जिम्मेदार सुस्त और निष्क्रिय रहते हैं। कुछ इसी तरह का मामला कर्नलगंज शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पाण्डेयचौरा में संचालित प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथ पुरवा का सामने आया है,जहां गुरुवार को कोई सरकारी अवकाश न होने के बावजूद भी स्कूल बन्द रहा। बच्चे पढ़ने आए लेकिन अध्यापकों के मौजूद न रहने के कारण पढ़ाई बाधित रही। मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी से जानकारी करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।