डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कोतवाली नगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गोण्डा । आज दिनाँक 07/12/2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद गोण्डा का निरीक्षण किया,जिसमें कार्यालय की प्रधान लिपिक शाखा,आंकिक शाखा, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, महिला शिकायत प्रकोष्ठ,डी०सी०आर०बी०,अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई,ए०एच०टी०यू०, स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU),आगन्तुक हेल्प डेस्क, आई०जी०आर०एस० शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ,सी०सी०टी०एन०एस०, विधिक शाखा विशेष जांच प्रकोष्ठ,साइबर सेल,मॉनीटरिंग सेल,वाचक कार्यालय व सोशल मीडिया सेल आदि का निरीक्षण किया गया ।

1-वार्षिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर व शाखाओं की नियमित साफ-सफाई के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये।

2- चरित्र पंजिकाओं के रख-रखाव को बेहतर रखने एवं बैंक खातों की पासबुक को अद्यावधिक कराते हुए रजिस्टर में इन्ट्री करने हेतु निर्देशित किया गया।

3- पुलिस कर्मियों को उनके वेतन से होने वाली कटौतियों के विषय में सूचित करने एवं प्रति माह पे-स्लिप उपलब्ध कराने हेतु आंकिक शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया| जिससे कर्मचारियों को उनके वेतन एवं वेतन से होने वाली कटौती आदि की जानकारी हो सके ।

4- कार्यालय हेतु प्रयोग की जाने वाली सामग्री को जैम पोर्टल अथवा टेन्डर से नियमानुसार एवं न्यूनतम दरों पर क्रय किये जाने के निर्देश दिये गये । 

5-न्यायालय से प्राप्त रिटों में जवाब समय से दाखिल करने एवं न्यायालय से कोई आदेश हुआ हो तो उसका अनुपालन समय से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

6- कर्मचारियों के विभिन्न क्लेम जैसे चिकित्सा प्रतिपूर्ति, टीए / डीए जीपीएफ आदि का समय से भुगतान हो एवं बजट की मॉग भी समय से कर ली जाए। 

7-पेंशनर्स गोष्ठी के दौरान पेंशनर्स की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण तथा थानों पर गोष्ठी आयोजित कर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर गोण्डा राजेश सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण आदि उपस्थित रहे |