परिवहन मंत्री ने मथुरा तक बस सेवा को दिखाया हरी झंडी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

• पांच बार विधायक रहे विकास पुरुष स्व.मैनेजर सिंह की स्मृति और उनके सम्मान में यह बस सेवा शुरू किया गया 

ब्यूरो / बलिया: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को परिवहन निगम द्वारा बैरिया से मथुरा तक संचालित होने वाली दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यह बस सेवा बैरिया विधान सभा के पांच बार विधायक रहे विकास पुरुष स्व.मैनेजर सिंह की स्मृति और उनके सम्मान में शुरू की गई है। यह बस सेवा निश्चित ही बलिया और खास कर बैरिया से मथुरा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि नव वर्ष पर रोडवेज के आईएसबीटी की तर्ज पर बलिया में भी अन्तर्राज्यीय बस सेवा के लिए विकास का काम शुरू होगा। यह बस अड्डा सारी सुविधाओं से लैस होगा और यहां से सीधे अन्य राज्यों के लिए भी बस सेवा शुरू हो जाएगी। 

कहा कि इसके बाद निश्चित ही बलिया वासियों को रोडवेज के द्वारा मिल रही सुविधाओं पर गर्व होने लगेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने बैरिया में जगह भी उपलब्ध करा दिया है। कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर बलिया में करीब 50 करोड़ की लागत से आधुनिक बस स्टैंड बनाने का काम भी जल्द शुरू होगा। इसके टेंडर की प्रक्रिया जारी है।