व्यापारी अब निडरता से करते हैं व्यापार: शीतल टण्डन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बरेली सम्मेलन में सम्मानित हुए शीतल टण्डन

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर पिछले वर्ष 23 दिसम्बर से प्रारंभ हुए दीपोत्सव कार्यक्रम व पूरे प्रदेश में अन्य कार्यक्रमों के साथ प्रांतीय अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारी रथयात्रा निकाली गयी जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के हजारों व्यापारी प्रतिनिधियों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभागी की।

 स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों के समापन की श्रृंखला में 23 व 24 दिसम्बर को बरेली में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों बड़ी संख्या में व देश के विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

सम्मेलन में जनपद सहारनपुर को स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रदेश व्यापार मण्डल द्वारा सम्मानित किया गया और सम्मेलन में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व जिले की सभी इकाईयों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। सम्मेलन में जनपद सहारनपुर की ओर से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री रमेश डाबर, जिला प्रभारी संदीप सिंघल, नागल इकाई के अध्यक्ष कपिल डावर व महामंत्री मनमोहन सिंह शामिल हुए। 

जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने सम्मेलन से लौटने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि नाथ नगरी बरेली में सम्पन्न हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं सम्मान समारोह व व्यापारी सम्मेलन में उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिन्धी, उ.प्र. सरकार के मंत्री कपिल अग्रवाल सहित कई मंत्री, विधायक एवं मेयर की भी मौजूदगी रही। सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन प्रदेश के महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता व उनकी टीम द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा, प्रांतीय महामंत्री डॉ0 दिलीप सेठ, प्रांतीय चेयरमैन महेन्द्र मयूर जैन व प्रदेश के सभी जनपदों से सम्बन्धित पदाधिकारी शामिल हुए। 

सम्मेलन में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व प्रांतीय मंत्री रमेश डावर ने व्यापारिक समस्याओं के सम्बन्धित अपने विचार रखते हुए कहा कि व्यापारी अब निडरता से व्यापार करता है, और कोई भी अधिकारी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं कर सकता। जीएसटी की दरों में कटौती करने व इसके सरलीकरण करने की मांग को भी देश व प्रदेश के व्यापारियों की ओर से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। बरेली व्यापार मण्डल द्वारा सम्मेलन में आये सभी प्रतिनिधियों को राममंदिर का बना आकर्षक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।