तनाव में अर्सलान गोनी को मिलेगा अधिक स्क्रीन टाइम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

वेब सीरीज तनाव के नए सीजन में अभिनेता अर्सलान गोनी कुणाल मट्टू की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस बार गोनी के पास अधिक स्क्रीन टाइम होगा। एक करीबी सूत्र ने बताया, तनाव में अर्सलान गोनी ने कुणाल मट्टू की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले सीजन में दर्शकों ने इसकी सराहना की थी। ज्यादा स्क्रीन टाइम के अलावा अर्सलान के किरदार में एक रोमांटिक एंगल भी होगा। 

उन्होंने बताया कि इस बार उनके पास एक मनोरम रोमांटिक एंगल के साथ अधिक स्क्रीन समय है जो सीरीज में भावनाओं की एक परत जोड़ने का वादा करता है। एक्शन थ्रिलर सीरीज तनाव का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया था। 

इसमें मानव विज, अरबाज खान, दानिश हुसैन, एकता कौल, एम.के. रैना, रजत कपूर, सत्यदीप मिश्रा, शशांक अरोड़ा, सुमित कौल, सुखमनी सदाना, वालुस्चा डी सूसा और जरीना वहाब शामिल हैं। तनाव त्साही हलेवी अभिनीत इजरायली टीवी सीरीज फौदा का रीमेक है।