छठ पूजा तैयारियों में कोई कसर बाकि न रहे: महापौर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

- मानकमऊ व बाबा लालदास छठ पूजा घाटों का महापौर ने किया निरीक्षण

सहारनपुर। उत्तर भारत के महापर्व छठ पूजा पर भव्य आयोजन कराने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरु कर दी। आज महापौर डॉ. अजय कुमार ने मानकमऊ स्थित छठ पूजा घाट और बाबा लालदास बाड़ा घाट का अपर नगरायुक्त राजेश यादव व निगम के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और वहां चल रहे सफाई कार्य व अन्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति का आधार और सूर्य उपासना का महापर्व है। महापौर ने छठ पूजा का आयोजन भव्य रुप से कराने के निर्देश देते हुए कहा कि तैयारियों में कोई कोर कसर बाकि न रहे। 

महापौर डॉ.अजय कुमार, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व निगम अधिकारियों के साथ आज सुबह मानकमऊ के छठ पूजा घाट पर पहंुचे। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह, ठा.रामशंकर, राकेश राणा, लक्ष्मण कुशवाह, संदीप रावत, विजय गुप्ता, पार्षद इसमसिंह व पूर्व पार्षद प्रदीप पंवार आदि ने महापौर का स्वागत किया। महापौर ने घाट की पैड़ियों को ठीक कराने, जनरेटर सहित प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, नदी की सफाई सहित घाटों पर साफ सफाई के साथ चूना आदि छिड़काव कराने, घाटों का रंग रोगन करा सौंदर्यकरण कराने, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट सहित मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था तथा घाट के लिए अस्थायी प्रवेश द्वार बनवाने आदि के निर्देश दिए। छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने घाट के सामने वाली साइड में भी पक्का रैंप बनवाकर उसका सौंदर्यीकरण करने तथा नदी के शेष आधे तल को भी सीमेंट से पक्का कराने का सुझाव दिया।

 इस पर महापौर ने अधिकारियों को घाट के सामने वाली साइड का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा होने से आने वाले वर्षाे में छठ पूजा का आयोजन और अधिक भव्य हो सकेगा। महापौर ने बाद में बाबालाल दास घाट और बुद्धुघाट का भी निरीक्षण किया। पार्षद ज्योति अग्रवाल व सुखबीर वर्मा, भतेश्वर महादेव प्रबंध समिति के मंत्री आशु अग्रवाल, मनुज तायल व मंडल संयोजक भाजपा सर्वेश गुप्ता आदि भी इस दौरान मौजूद रहे। महापौर ने यहां भी साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के अलावा पानी की टोंटियों को ठीक कराने के निर्देश दिए।