युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। दिनांक 31/10/23 को प्रातः 10 बजे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीबी अस्पताल में क्षय रोगियों को फल, बिस्कुट, मास्क व हाथ धुलने हेतु साबुन वितरित किया गया। साथ ही शांती देवी द्वारा दी गई।
जानकारी के आधार पर कांशीराम कालोनी (महर्षि विद्या मंदिर के पीछे) की निवासी रामश्री जो कि दिव्यांग हैं और आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब है व बहुत परेशान हैं इस पर डॉ0 अनुराग द्वारा उन्हें राशन सामग्री, कपड़े व हाइजीन किट जिसमें टूथपेस्ट, टूथब्रश, साबुन नहाने व कपड़ा धुलने, हेयर आयल सहित कई वस्तुएं है प्रदान की गई। इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह ,डॉ0 अशोक गुप्ता, गोरेलाल, भक्त दास, दिनेश, अशोक, नसीम, कल्पना, दीप्ती श्रीवास्तव प्रवीण, राघवेन्द्र पटेल राकेश सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।