एशियाई खेलों के लिए किरन हुई रवाना

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के तत्वावधान में हांगझोऊ चीन में चल रहे एशियाई खेलों में प्रतिभाग करने के लिए जिले की किरन 1 अक्टूबर को चीन के लिए रवाना हो गई। जूजित्सू एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि हांगझोऊ चीन से प्राप्त सारणी के अनुसार किरन का मैच 7 अक्टूबर को होगा और साथ ही बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण ने किरन को प्रशिक्षण के लिए इंडोनेशिया भेज रखा था जहां से वह 1 अक्टूबर सुबह भारत वापिस आई और शाम को ही चीन के लिए रवाना हो गई ।

जूजित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी ने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि किरण एशियाई खेलों में देश का ध्वज लहराएगी । इस अवसर पर जूजित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अमित अरोड़ा, क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सैना, विक्रान्त कुमार, दिव्यांश कश्यप, अंतरिक्ष, मंजू नयाल, अजीत, आकाश, शिवम, चंद्रजीत, शीतला, शगुन, निकिता, संजीव कुमार, दीपक, आयुष, रजत, कुलभूषण, विनीता, दीक्षा, विधि कश्यप आदि ने किरन को शुभकामनाएं दी ।