श्यामा प्यारी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


श्यामा प्यारी तेरी सूरत मोहिनी

मेरा मन खींचे तेरी ओर ।।१


जाके हृदय श्यामा प्यारी बसे हैं

श्यामा मिलते नित भोर ।।२


देख तुझे मैं निहारूं मैय्या

कृपा कर दे चहूं ओर ।।३


श्यामा प्यारी तेरी सूरत मोहिनी

मेरा मन खींचे तेरी ओर ।।४


चौखट तेरी, मैं बैठें रहूं प्यारी,

प्राण निकले मेरी, तेरी शरण मैं ।।५


सुन ले पुकार श्यामा प्यारी 

तेरा नाम जपूं पल -पल में ।।६


राधे राधे का जो करें सिमरन

बेड़ा पार हो जाए इस जन्म में ।।७


श्यामा प्यारी तेरी सूरत मोहिनी

मेरा मन खींचे तेरी ओर ।।८


निर्मला सिन्हा (स्वतंत्र लेखिका)

छत्तीसगढ़