युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। गंगोह रोड स्थित अमर शहीद मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज में सारंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर ‘हिंदी से हिंदुस्तान है’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरुआत करते हुए इलमा पायल नेदोहे सुनाकर सभी का मन मोह लिया राघव की शायरी सुनकर सभी ने जमकर तालियां बजाई रश्मि व अंशु प्रिया की अंताक्षरी ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
अफजल मलिक, अर्शी ,निशांत ने हिंदी दिवस पर कविता पाठ किया। विशिष्ट अतिथि रवि बख्शी ने कहा जनता तथा सत्ता दोनों मिलकर जब हिंदी को सच्चे हृदय से अपनाएंगे निश्चित ही हिंदी का विकास तेजी से होगा। वरिष्ठ साहित्यकार रमेश चंद्र छबीला ने कहा हिंदी की प्रगति तभी होगी जब हिंदी भाषी तथा हिंदी के विद्वान हिंदी के प्रति सेवा भाव से काम करेंगे।
अरुण कुमार सूरी और वेद प्रकाश पोपली ने भी विचार रखें। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्याम सिंह वर्मा को सम्मान पत्र देकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कृष्ण कुमार ध्यानी व अध्यक्षता श्याम सिंह वर्मा ने की। गोष्ठी को सफल बनाने में भावना शर्मा, सुष्मिता राय ,अभिषेक चौधरी, वैशाली शर्मा, छवि सिंह, सविता ,साक्षी धीमान, भवना कश्यप आदि का विशेष सहयोग रहा।