विकास प्रदर्शनी से जन जन तक पहुंचती है सरकारी योजनाओ की जानकारी : यशवंत सिंह

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्लाक में आयोजित प्रदर्शनी का फीता काटकर एम एल सी ने किया शुभारंभ

जहानागंज आजमगढ़ । विभिन्न विभागों द्वारा एक स्थान पर प्रदर्शनी लगाने से सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचती है और लोग आसानी पूर्वक इन योजनाओं का लाभ उठाने में सफल होते हैं विभागों के जिम्मेदारों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने का प्रयास करना चाहिए उक्त बातें पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने ब्लॉक परिसर में सोमवार को आयोजित विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद लोगों के बीच कहीं ।

उन्होंने कहा कि इस विकास प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण ,बाल विकास मनरेगा, किसान क्रेडिट कार्ड ,पंचायती राज्य आवास योजना जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ लोगो तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक विभागों के जिम्मेदारों द्वारा स्टॉल लगाया गया है ताकि जिसे जिस चीज की जरूरत है वह उस विभाग के  स्टाल के अधिकारियों से संपर्क करके उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सके ।

 एमएलसी ने कहा की सरकार की भी मंशा है कि किसी योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को विभागों की परिक्रमा न करनी पड़े बल्कि विभाग के लोग खुद लोगों से संपर्क करके उसकी जानकारी देते हुए पात्रों  को लाभान्वित करे। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तमाम गरीबों को लाभ मिला है और सभी लोग सौभाग्यशाली हैं कि आज के दौर में इस प्रकार की प्रदर्शनियां लगाकर सारी सुविधाएं एक स्थान पर देने का प्रयास किया जा रहा है । 

ब्लॉक परिषर में पहुंचते ही ए पी ओ संदीप कुमार शिवा ए डी ओ पंचायत जनार्दन सिंह धरवारा प्रधान मुलायम यादव पंकज  कुमार सिंह राजेश कुमार एकलाख अहमद ने एम एल सी यशवंत सिंह को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।इस अवसर पर उदय शंकर चौरसिया अतुल चौबे चंचल चौबे रामधनी यादव संतोष सिंह श्रीकांत सिंह पप्पू डान जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।