धर्मेंद्र ने प्राण के साथ पुरानी तस्वीर की शेयर, कहा- इंडस्ट्री के सबसे प्यारे इंसान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र ने दिवंगत स्टार प्राण के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने उनसे कुछ शरारती सवाल पूछे थे। प्राण और धर्मेंद्र ने धर्मवीर, जुगनू और प्यार ही प्यार जैसी कुछ फिल्मों में साथ काम किया था। 

धर्मेंद्र ने एक्स पर पुरानी तस्वीर साझा की। तस्वीर में धर्मेंद्र, प्राण के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। प्राण का 2013 में 93 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक्टर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, बीमार प्राण साहब से कुछ शरारती सवाल... इंडस्ट्री के सबसे प्यारे इंसान।

 12 जुलाई 2013 को 93 वर्ष की आयु में प्राण ने मुंबई में आखिरी सांस ली थी। वह लंबी बीमारी से पीड़ित थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो, धर्मेंद्र को हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। वह अगली बार शाहरुख खान के साथ डंकी में नजर आएंगे।