युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। राऊंड टेबल 368 के चेयरमैन अर्चित जैन की अध्यक्षता में जैन कालेज रोड, स्थित मानव मन्दिर में वृद्ध जनों के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें डॉ० सार्मथ्य गुप्ता द्वारा 58 वृद्धजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की।
’सहारनपुर राऊंड टेबल के चेयरमैन अर्चित जैन ने बताया कि हमारी संस्था राऊंड टेबल समय-समय पर जरूरतमन्द बच्चों और बुजुर्गाे की सहायता करती रहती है। ’राऊंड टेबल के वन डे, वन नेशन नामक कैम्पेयन’ में देश के कई शहरों में एक साथ मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में मानव मन्दिर में रहने वाले सभी बुजुर्ग लोगों को उनकी दवाईयाँ, फल, नारियल पानी आदि उपलब्ध कराया गया।
साथ ही सभी बुजुर्ग लोगों को डॉ० सार्मथ्य गुप्ता द्वारा व्यायाम करने के तरीके बताये गये जिससे कि सभी बुजुर्गाे का स्वास्थ्य सही रहे। मेडिकल कैम्प में वाईस चेयरमैन अचरज सिंघल, सचिव आशीष जैन, कोषाध्यक्ष मानिक ठकराल, केशव चुग, यश ठकराल, अभिनव जैन आदि सहारनपुर राउंड टेबल के सदस्य उपस्थित रहें।