अधिवक्ता पर लगा जालसाजी का आरोप,थाना वजीरगंज में अधिवक्ता के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

संवाददाता सैफ साबरी

राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज में पुलिस ने फर्जी अधिवक्ता बन जालसाजी करने वाले आतिफ मिर्जा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आतिफ मिर्जा के विरुद्ध अधिवक्ता सुहैल अहमद सिद्दीकी ने जालसाजी की शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि आतिफ मिर्जा बतौर अधिवक्ता मुकदमों में पैरवी भी करता हैं और वकील का बैड बांधा हुआ है। सुहैल अहमद ने यह भी आरोप लगाया कि आतिफ मिर्जा वकीलों की साफ-सुथरी छवि को धीमी करण कर रहे हैं साथ ही उन्होंने रजिस्टार ऑफिस के पास ही अपना चैम्बर भी बना रखा है। सुहैल सिद्दीकी ने ये भी आरोप लगाया कि आतिफ मिर्जा अपने साथियों के साथ बैठकर अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दे रहे हैं और पूरे अधिवक्ता समाज को शर्मसार कर रहे हैं।

बता दे कि लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी अधिवक्ता आतिफ मिर्जा के खिलाफ वजीरगंज थाने में जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत हुआ। अधिवक्ता सुहैल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि फर्जी वकील बनकर लोगों के साथ ठगी कर एवं वकालत को कलमकार करने वाले फर्जी वकील के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। सिद्दीकी ने कहा कि आतिफ मिर्जा काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं और इसमें उन्हें महारत हासिल है। सिद्दीकी ने बताया कि रजिस्टर ऑफिस के पास अपना चैम्बर बनाकर आतिफ मिर्जा अपने साथियों के साथ मिलकर अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम देता है। सुहैल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि वकीलों की साफ-सुथरी छवि को कचहरी में मौजूद कुछ वकील खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल शहर में अधिकांश अवैध निर्माणों पर वकीलों के बोर्ड टंगे हुए हैं। उन्होंने कहा अधिवक्ता समाज को गैर कानूनी काम एवं अवैध निर्माण से दूर रहना चाहिए। ताकि वकीलों की छवि समाज में साफ-सुथरी बनकर कर आए। लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा न्यायपालिका पर होता है। लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्त की अहम भूमिका रहती है। इसीलिए वकीलों को चाहिए कि वो समाज में अपराधिक गतिविधियों से दूर रहें।