युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सामाजिक कार्यों से ही बनती है पहचान -- माया सिंह
जहानागंज आजमगढ़। अमर शहीद पार्क के बगल में मवेशी खाना पर स्थित शिव मंदिर में प्रतिदिन रंगोली बनाना प्रत्येक सोमवार को भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार के साथ साथ भंडारे के दिन सुबह से लेकर शाम तक व्यवस्था को सफल बनाने में जिन कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया था उन्हें सोमवार की रात्रि में पार्क में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर बुलाकर अंग वस्त्रम देकर बलिदानी शौर्य चक्र विजेता अमर शहीद कृष्ण कुमार सिंह की पत्नी माया सिंह ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि अपने व्यक्तिगत कामों से हटकर जो समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करता है ।
उसी की पहचान बनती है और उसे हर तरह से सम्मान भी प्राप्त होता है हर व्यक्ति को अपनी प्रतिभा के अनुरूप समाज के प्रति समर्पण की भावना रखते हुए कार्य करना चाहिए श्रीमती माया सिंह ने कहा अमर शहीद पार्क में आने पर देश की आन बान शान पर कुर्बान हुए अपने पति कृष्ण कुमार सिंह को देखकर पीड़ा के साथ-साथ अत्यंत गर्व की अनुभूति भी होती है कि इन्होंने देश के लिए अपना। सर्वोच्च बलिदान देकर हम सबकी समाज में एक अलग पहचान बनाई और उनके नाम से हमें भी सम्मान प्राप्त होता है ।
शहीदों की शहादत से हर नौजवान को प्रेरणा लेना चाहिए उन्होंने शहीद के छोटे भाई और अपने देवर विजय कुमार सिंह उर्फ भक्कूू को भी अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया और कहा इन्होंने भी एक लंबे समय तक देश की सेवा किया और आज शहीद के नाम पर विद्यालय खोलकर समाज की सेवा कर रहे हैं इस शिव मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन करके उन्होंने एक सराहनीय और पुण्य का कार्य किया । भंडारे के बाद शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक रवि पांडेय एवं अनुपम राय उर्फ गुड्डू राय ने कजरी देशभक्ति लोकगीत सामाजिक गीत सुनाकर सबको मुग्ध करते हुए सबका भरपूर मनोरंजन किया।
शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने सभी आगत जनों का आभार प्रकट करते हुए कहा की लगातार दो माह तक शिव मंदिर पर प्रतिदिन मानस पाठ किया गया जिसका समापन गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा मंदिर पर प्रतिदिन भक्तों का उत्साह एवं श्रद्धा उनकी देखने को मिली और उनके सहयोग से ही यह कार्य संपूर्ण हो सका। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र सिंह उर्फ मुन्ना रविंद्र राय पंकज कुमार सिंह उर्फ झब्बू रिंकू सिंह सोंकारा महेश वर्मा डॉक्टर मंगला सिंह ओम प्रकाश सिंह कमलेश राय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।