अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक एवं अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन, उद्यमी संगम का आयोजन आध्यात्म साधना केंद्र पर किया गया। इस बैठक में लघु उद्योग भारती के पूरे देश के उद्यमियों एवं भारतवर्ष के सभी प्रदेशों के पदाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस कार्यक्रम में ’मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कृष्ण गोपाल जी, सह सर कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं मार्गदर्शक, लघु उधोग भारती, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, माननीय अश्वनी वैष्णव जी एवं केंद्रीय कानून, न्याय, संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार, अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे।

इस बैठक में सहारनपुर से मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता,जिला अध्यक्ष,वरुण अग्रवाल, मंडल महामंत्री आलोक जैन, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर राजेश जैन, जिला अध्यक्ष शामली अंकित गोयल, शौर्य जैन,मुकेश शर्मा ,संदीप अग्रवाल एवं संचित ने प्रतिभाग किया, पूरे सम्मेलन में लघु उद्योग सहारनपुर के द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी रुड़की के साथ उद्योगों को बढ़ाने के लिए, उद्योगों की समस्याएं दूर करने एवं उद्योगों को नवीनतम टेक्नोलॉजी व परामर्श उपलब्ध कराने के लिए किया गया समझौता छाया रहा। 

राष्ट्रीय अधिवेशन में मान्य डॉक्टर गोपाल कृष्ण जी ने कहा की उद्योगों को लघु उद्योग भारतीय सहारनपुर की तरह आईआईटी एवं एन आई आईटी के साथ जुड़ना चाहिए ताकि उद्योगों को नवीनतम टेक्नोलॉजी उपलब्ध हो सके और हमारे देश के उद्योग भी विश्व स्तर पर विश्व के अन्य उद्योगों के साथ प्रति स्पर्धा कर सकें एवं विश्व बाजार में अपने देश के उद्योगों का सामान्य निर्यात हो सके, जिससे बहुमूल्य विदेशी मुद्रा हमारे देश को उपलब्ध होगी और हमारे देशवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।