बिपाशा बसु ने सेलिब्रेट की बेटी की 9 मंथ बर्थ एनिवर्सरी, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती है एक्ट्रेस ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बीते दिन अपनी बेटी के 9 महीने पूरे होने पर एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।बता दे, बिपाशा ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह कर अपनी निजी जिन्दगी की अपडेट सोशल मीडिया पर देती रहती है।

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरे सन्देश के साथ एक मनोहक तस्वीर शेयर की है एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ये भी बताया उनकी बेटी को 9 महीने पूरे हो गए है।इस जोड़े ने पिछले साल 12 नवंबर को अपनी बेटी का वेलकम किया था जिसके बाद एक्ट्रेस अपनी बेटी और लाइफ से जुड़ी हर बात फैंस को बताती है।

इसी के साथ एक्टर्स अपनी बेटी को लेकर काफी इमोशनल है।सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बिपाशा और करण ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे देवी ब्लॉक के पास एक सोफे पर बैठी दिखाई दे रही है।इस पर 9 महीने शब्द लिखा हुआ है।देवी को इस फोटो में गुलाबी फ्रॉक के साथ-साथ फूलों वाला हेयर बैंड पहने हुए देखा जा रहा है।

बिपाशा ने इस पोस्ट में लिखा- हमारी देवी 9 महीने की हो गई है उसके प्रति प्यार और आशीर्वाद के लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार! बता दे सामने आई इस पोस्ट पर नेहा धूपिया,राजीव सेन, करण जैसे बड़े-बड़े लोगों ने उनको बधाई दी है कुछ लोग देवी की हेल्थ के लिए  प्रार्थना और शुभकामनाएं देते हुए भी नजर आ रहे है।इसी के साथ हाल ही में बिपाशा ने देवी के दिल में दो छेदो के साथ पैदा होने के बारे में भी खुलासा किया था जिसके लिए उन्हें अपनी नन्ही जी जान की ओपन हार्ट सर्जरी करानी पड़ी थी।

 वही हाल ही में नेहा धूपिया के साथ एक लाइव शो में बिपाशा ने ये भी खुलासा किया था कि- मुझे देवी के जन्म के टीजर दिन पता चला था कि उसके दिल में छेद है।मैंने सोचा था कि मैं इसे साँझा नहीं करुँगी लेकिन मैं इसे सभी को बता रही हूँ क्योकि मुझे ऐसा लगता है बहुत सारी माए है,जिन्होंने इस सफर में मेरी मदद की और उन माओ को ढूंढ़ना बहुत मुश्किल था,जिसके बाद एक्ट्रेस भी रो पड़ी,हलाकि अब देवी भी एक योद्धा बन गयी है।