आयुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

गोंडा । आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एम.पी.अग्रवाल ने आयुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद  योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्र व बैंकों द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त कीउन्होंने कहा है कि अधिकारी रोजगार दिलाने केकार्यमेंपूरीसंवेदनशीलता बरतें तथा बैंकों से संपर्क कर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य कर लोगों को रोजगार दिलाने में अपना पूरा योगदान दें। 

आयुक्त ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऋण वितरण का लक्ष्य माह 30 सितंबर तक शत-  प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री एचपी सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग बाबूराम, श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा, सहित सभी जनपदों के सामान्य प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक  सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।