जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। 1 से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता रैली को आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला मुख्यालय पर आज भारत सरकार के प्राथमिक कार्यक्रमों में से एक पोषण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जनपद में 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसको जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण अभियान 2.0 के अंतर्गत  उद्देश्य यह है हर एक व्यक्ति का स्वास्थ्य उत्तम हो, खानपान में सुधार हो ,कोई बच्चा कुपोषित ना रहे ,सभी को अपने वास्तविक पोषण का ज्ञान हो।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने बताया कि जागरूकता रैली में  विभिन्न पोस्टर और बैनर के साथ शहर के विभिन्न मोहल्लों में जागरूकता का काम किया गया कुछ कार्यकत्रियों द्वारा स्कूटर के माध्यम से रैली का आगाज किया गया जिस पर तरह-तरह के नारे लिखे हुए थे जो लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए कार्यकत्रियों द्वारा बनाए गए थे । 

इस अवसर पर  जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता चौधरी, श्रीमती अनीता सोनकर, श्रीमती कुसुम लता श्रीमती कमर जहां श्रीमती रेखा कौशिक, श्रीमती रीता सैनी, श्रीमती वीजा देवी, श्रीमती सविता तेजान तथा समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैली में यह नारा दिया गया कि  हर बच्चे का है अधिकार पूरा पोषण पूरा प्यार। इन नारों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बलियाखेड़ी ,सिटी तथा  पुवारका की उपस्थित रहे और रैली द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के क्षेत्र में विचरण किया गया।