घर-घर जाकर साबुन से हाथ धोने के फायदे गिनाएंगे स्वास्थ्य सारथी : सीएमओ


 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

 गोंडा । लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अकेले एक उपाय पर्याप्त नहीं हैं | मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना और उचित तथा लगातार स्वच्छता, जब एक साथ किए जाते हैं, तो लोग सुरक्षित रहते हैं | ये बातें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा हाईजीन बिहैवियर्स चेंज कोलिशन (एचबीसीसी प्रोजेक्ट) के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करने के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा ने कही |

उन्होंने कहा कि हाथों को धोना कीटाणुओं, बैक्टीरिया और धूल से छुटकारा पाने का एक प्रभावी तरीका है | अपने आप को बीमार होने से बचाने के लिए हाथों की अच्छी स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है | हाथों को बार-बार धोना ये सुनिश्चित करता है कि हम कीटाणुओं और अन्य जीवाणुओं को फैलाने से रोक रहे हैं  | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की नियमित सफाई और कोविड अनुरूप व्यवहारों के पालन से ही हम कोरोना संक्रमण के फैलाव पर हर बार लगाम लगाने में सफल हुए हैं |

एसीएमओ डॉ0 एपी सिंह ने कहा कि आमजन कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें | साथ ही कोरोना के लक्षण दिखते ही जांच जरूर कराएं | इसमें किसी भी सूरत में लापरवाही न करें | इसके साथ ही टीकाकरण भी अनिवार्य तौर पर कराएं | शासन और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें | कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए वर्तमान स्थिति में प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि वह शारीरिक दूरी का ध्यान रखें | इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम अमरनाथ, पीपीएचएफ संस्था से अलोक व उस्मान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |