राष्ट्रीय खो खो बालिका चयन प्रतियोगिता का जीयनपुर नवोदय विद्यालय पर भव्य शुभारंभ।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सगड़ी- आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नवोदय विद्यालय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता चयन का उपजिलाधिकारी सगड़ी ने भव्य रूप से किया शुभारंभ। अनुसार उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के  नवोदय विद्यालय की रीजनल स्तरीय चयनित 264 खिलाड़ी राष्ट्रीय बालिका खो-खो चयन प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है जिसमें खो-खो प्रतियोगिता को 8 क्लस्टर में विभाजित किया गया है वाराणसी ए, वाराणसी बी,लखनऊ ए, लखनऊ बी , आगरा ए, आगरा बी, हरिद्वार ए, हरिद्वार बी जिसमें 33- 33 बालिका का चयन हुआ है जो राष्ट्रीय स्तर बालिका खो-खो प्रतियोगिता में चयन के लिए हिस्सा ले रही हैं। 

जिसमें अंडर फोर्टीन,अंडर 17, अंडर 19 बालिका खो खो खेल में प्रत्येक वर्ग से 12-12 बालिका खिलाड़ियों का कुल 36 बालिका खिलाड़ियों का राष्ट्रीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा मंगलवार की सुबह 10:00 बजे दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने किया इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य शशिकांत राय ने उपजिलाधिकारी को बैज लगाकर व टोपी पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, शक्ति वंदना, स्वागत गीत सहित अन्य सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने ध्वजारोहण कर व टीम के कोच को सीटी देकर खेल के शुभारंभ की उद्घोषणा की जिसके पश्चात लखनऊ ए और आगरा ए खिलाड़ियों से खेल से पूर्व परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य शशिकांत राय ने वही संचालन राजेश मिश्रा ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में यम आलम मऊ के प्राचार्य मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य रूप से उपचारित जया भारती डॉ अशोक मिश्रा आरती मौर्या शिखा श्रीवास्तव रंजना वर्मा संजय पाठक सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।