ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे वन विभाग को सूचना प्राप्त हुई की पैतेपुर की तरफ से गूलर लदी एक बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टर ट्राली आ रही है। जिसके पश्चात रोहित कुमार वर्मा ( दैनिक श्रमिक) के साथ वन दरोगा संतोष कुमार वर्मा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गूलर लदी ट्रैक्टर-ट्राली के विषय में पूछताछ की गई । जिस पर गूलर के पातन परमिट संबंधी कोई कागजात नहीं दिखाए गए। तो वन दरोगा द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को लेकर क्षेत्रीय वन विभाग रेंज कार्यालय महमूदाबाद को लेकर जाया ही जा रहा था ।
इसी दौरान चीनी मिल कॉलोनी रोड निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास कमर अब्बास उर्फ मुन्ना भांजे पुत्र अफसार हुसैन निवासी पुरानी बाजार महमूदाबाद व पप्पन पुत्र अज्ञात निवासी महमूदाबाद तथा अन्य 10-12 अज्ञात लोगों ने वन दरोगा व सहयोगी को आकर घेर लिया और गाली गलौज करते हुए दोनों वन विभाग कर्मियों के साथ मारपीट की । तथा गूलर लदी ट्रैक्टर-ट्राली को भगा ले गए। और वहीं वन दरोगा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी लोगों ने गाली देते हुए धमकी भी दी है।
और कहा है कि जो करना है वह कर लो व्यक्तियों द्वारा सरकारी कर्मचारी से गाली गलौज ऑन ड्यूटी मारपीट सरकारी सेवक से अपशब्दों का प्रयोग सरकारी कार्यालय में रुकावट डालना अनाधिकृत व्यक्तियों का जमावड़ा तथा बलवा हिंसा का प्रयोग किया गया। तथा जान से मारने व फिर भविष्य में देख लेने की धमकी दी गई है।
पूरे मामलें की जानकारी देते हुए वन दरोगा संतोष कुमार वर्मा के द्वारा कोतवाली महमूदाबाद पुलिस को तहरीर दी दी गई है। जिस पर कोतवाली महमूदाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। और वहीं कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर उपरोक्त मामलें में सुसंगत धाराओं में धारा 147, 149, 504,506,332,353, 7 cla एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलें की जांच कर रही है।