Asia Cup 2022: श्रीलंका की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद जानें भारत इस पायदान पर रहा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

एशिया कप 2022 में सभी को चौंकाते हुए श्रीलंका ने सुपर 4 स्टेज में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। शुक्रवार रात हुए इस चरण के आखिरी मुकाबले में इस टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई। श्रीलंका ने सुपर 4 के अपने तीनों मैच जीते और 11 सितंबर को होने वाले फाइनल में टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। बात प्वाइंट्स टेबल की करें तो श्रीलंका के बाद दूसरे पायदान पर पाकिस्तान रहा जिसने तीन में से दो मैच जीते, वहीं भारत तीसरे और अफगानिस्तान चौथे पायदान पर रहा। सुपर 4 में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, मगर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का अंत अफगानिस्तान पर 101 रनों की धमाकेदार जीत के साथ किया। ग्रुप स्टेज में अपराजित रहने वाली अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में एक भी मैच नहीं जीत पाई।

 बात श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले की करें तो श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के अंतिम मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। यह मुकाबला फाइनल की ड्रेस रिहर्सल था क्योंकि रविवार को यही दोनों टीम खिताबी मुकाबले में खेलेंगी।  

लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में स्पिनरों के फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के अर्धशतक से श्रीलंका ने ये मैच जीता। पाकिस्तान के 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने निसंका की 48 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से नाबाद 55 रन की पारी और भानुका राजपक्षे (24) के साथ उनकी चौथे विकेट की 51 रन की साझेदारी से 17 ओवर में ही पांच विकेट पर 124 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान दासुन शनाका ने भी 16 गेंद में 21 रन बनाए। श्रीलंका की टीम सुपर चार चरण में अजेय रही।