Asia Cup 2022: मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर बाबर आजम को कहना पड़ा, कप्तान मैं हूं।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

श्रीलंका ने शुक्रवार रात पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में 5 विकेट से धोया। दोनों टीमों के बीच सुपर 4 का ये मैच मजह एक औपचारिक मुकाबला था क्योंकि श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम पहले ही 11 सितंबर को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सुपर 4 के आखिरी मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की ओर से एक ऐसा रिएक्शन देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद बाबर आजम को यह कहना पड़ गया कि कप्तान मैं हूं।

यह घटना श्रीलंकाई पारी के 16वें ओवर के दौरान की है। गेंदबाजी हसन अली कर रहे थे और स्ट्राइक पर कप्तान दासुन शनाका थे। ओवर की दूसरी शॉट पिट गेंद पर शनाका अपर कट लगाना चाहते थे मगर वह इसमें असफल रहे। मगर विकेट के पीछे खड़े मोहम्मद रिजवान को लगा कि गेंद शनाका के बैट का किनारा लेकर उनके दस्तानों में पहुंची है। रिजवान ने आत्मविश्वास से भरी अपील की मगर अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। इसके बाद रिजवान ने बिना कप्तान बाबर आजम से सलाह मशवरा किए रिव्यू ले लिया और अंपायर अनिल चौधरी ने भी उनकी यह बात मान ली।

मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर बाबर आजम मैदान पर कहते दिखे कि कप्तान मैं हूं। हालांकि बाद में बाबर DRS लेने के लिए मान गए थे। बता दें, नियमों के अनुसार फील्डिंग टीम का रिव्यू तब तक मानय नहीं होता जब तक कप्तान खुद इसकी मांग ना करें, मगर श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान ऐसा देखने को नहीं मिला। अंपायर ने मोहम्मद रिजवान के कहने पर ही रिव्यू ले लिया था। हालांकि टीम ने यह रिव्यू खोया और शनाका नॉट आउट ही रहें।

बात श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले की करें तो श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के अंतिम मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला फाइनल की ड्रेस रिहर्सल था क्योंकि रविवार को यही दोनों टीम खिताबी मुकाबले में खेलेंगी।  

लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में स्पिनरों के फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के अर्धशतक से श्रीलंका ने ये मैच जीता। पाकिस्तान के 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने निसंका की 48 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से नाबाद 55 रन की पारी और भानुका राजपक्षे (24) के साथ उनकी चौथे विकेट की 51 रन की साझेदारी से 17 ओवर में ही पांच विकेट पर 124 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान दासुन शनाका ने भी 16 गेंद में 21 रन बनाए। श्रीलंका की टीम सुपर चार चरण में अजेय रही।