IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी जल्द से जल्द नहाने की सलाह, जानिए कारण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

टीम इंडिया को 18 से 22 अगस्त के बीच जिम्बाब्वे में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी हैं। ये सभी मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जाने हैं। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वह जल्द से जल्द नहा लें और पानी की बिल्कुल बर्बादी ना करें। दरअसल हरारे में पानी की बहुत कमी चल रही है, जिसके चलते बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम को यह संदेश दिया गया है।

इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस दौरे पर जितना हो सके उतना पानी बचाने की सलाह दी है और इसी वजह से खिलाड़ियों को कहा गया है कि वह कम से कम समय में नहा लें। यह टीम इंडिया के साथ पहले भी हो चुका है। 2018 में जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर थी, तो केप टाउन में भी इसी तरह की पानी की समस्या थी, तब भी भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से यही कहा गया था।

बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा, 'हां, हरारे में पानी की समस्या बहुत गंभीर है और खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्हें कहा गया है कि वह किसी भी कीमत पर पानी की बर्बादी ना करें और कम से कम समय में नहा लें। पानी की बचत के लिए पूल सेशन में भी कटौती की गई है।'