महा त्यौहार की भांति स्वतन्त्रता सप्ताह मनाने पर डीएम व एसपी जनपदवासियों को दी बधाई

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ज़िला शान्ति समिति की बैठक

बहराइच । जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनपद के धर्मगुरू, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, उद्यमी, सामाज सेवी, मीडिया सहित जनपद वासियों का जिस समर्पण भाव से सहयोग प्राप्त हुआ उसके लिए सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जिस प्रकार विगत त्यौहारो को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया है उसी प्रकार आगामी त्यौहारों को भी मनाये। आगामी त्यौहारों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। पूर्व की भांति किसी भी धार्मिक आयोजन को सार्वजनिक स्थलों पर करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि गत माह के दौरान आप सभी के सहयोग से विभिन्न त्यौहार सम्पन्न हुए। इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई है। इसी प्रकार उमंग व उत्साह के साथ एक दूसरे के सम्मान व भावनाओं का आदर करते हुए सभी त्यौहार मनाये। त्यौहार के उद्देश्य को ग्रहण करते हुए मनाये। त्यौहारो का उद्देश्य है कि हम अपने को हिंसा से अहिंसा, बुराई से अच्छाई के तरफ ले जाय। उसी भावना के साथ आप सब मिल जुलकर त्यौहार को मनाये।

बैठक के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खां व हाजी रेहान खां, परशुराम कुशवाहा, मौ. इनायत उल्लाह कासमी, जफर उल्लाह खां बंटी, दीपक सोनी दाऊ जी, परविन्दर सिंह शम्मी, सुदामा प्रसाद मिश्रा, डॉ. मो. आलम सरहदी, डिम्पल जैन, मौ. मोईनुद्दीन कादरी, बृजमोहन मातनहेलिया सहित अन्य वक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बड़े उत्साह, उमंग एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, बीएसए अव्यक्त तिवारी, ईओ नगर पालिका बाल मुकुन्द मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, धर्मगुरू, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, उद्यमी, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।