मिलन का हर ,लम्हा याद आने लगा।
याद आ कर के दिल को सताने लगा।
मुलाकात के हर पल याद दिलाने लगे,
दिल को मेरे सब बातें बताने लगा।
चलचित्र सा सामने चलने लगा।
हर कहानी को वह दोहराने लगा।
खूबसूरत पलों की याद में खो गई
वक्त सामने से मेरे गुजरने लगा।
कैसे प्यार में हर कदम साथ चले हम,
जिंदगी के किस्से समझाने लगा।
जीवन एक सराय ,सांसो का मोल बड़ा
मधु को बात हर पल याद दिलाने लगा।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा