हरियाली रिसार्ट में भव्यता के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव कार्यक्रम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बहराइच । आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हरियाली रिसार्ट में आयोजित बिजली महोत्सव का मुख्य अतिथि प्रदेश के मा. राज्य मंत्री वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्री के.पी. मलिक ने एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व अन्य अतिथियों के साथ शनिवार को देरशाम दीप प्रज्ज्वलित कर बिजली उत्सव का शुभारम्भ किया। इस दौरान सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण, ग्रामीण विद्युतीकरण, वितरण तंत्र का सुदृढ़ीकरण, क्षमता वृद्धि, एक नेशन एक ग्रिड, अक्ष्य ऊर्जा व उपभोक्ता अधिकारों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म के प्रदर्शन के साथ-साथ विद्युत विभाग की उपलब्धियों पर आधारित नाटक एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री मलिक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश व प्रदेश के गांव-गांव व घर-घर तक बिजली पहुंची है। श्री मलिक ने कहा कि बिजली उत्पादन क्षमता 2014 में 2,48,554 मेगावाट से बढ़कर आज 4,00,000 मेगावाट हो गई है, जो हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट ज्यादा है। भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है। पूरे देश को एक ग्रिड में जोड़ने के लिए 1,63,000 सर्किट किलोमीटर ट्रासमिशन लाइनें जोड़ी गईं, जो एक फ्रीक्वेंसी से संचालित हो रही है। लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार तक यह दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है।

श्री मलिक ने बताया कि वर्ष 2018 में सिर्फ 987 दिनों में 18,374 गॉव में तथा 18 महीने में 2.86 करोड़ घरेलू विद्युतीकरण के लक्ष्य को हासिल किया गया। जिसे विश्व का सबसे बड़ा विद्युतीकरण अभियान माना गया है। आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत आयोजित हो रहे बिजली महोत्सव का का उद्देश्य बिजली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक जनभागीदारी और विकास में ज़मीन से जुड़े लोगों को सम्मिलित करना है। महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा विधायकगणों को अंगवस्त्र भेंट किया गया।  

कार्यक्रम का संचालन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, पावरग्रिड से वरिष्ठ महाप्रबंधक एस.के. गुप्ता, नितेश शर्मा एवं विपिन विहारी तथा उत्तर प्रदेश पावर कार्पाेरेशन से अधिशासी अभियन्ता सुनील गुप्ता, एसडीओ सुनील कुमार दूबे, अवर अभियन्ता नीरज मौजूद रहे।