सहारनपुर। महानगर महिला मोर्चा द्वारा मूर्तियों की साज-सज्जा पर माल्यार्पण किया आजादी के अमृत महोत्सव में महिला मोर्चा ने सहारनपुर में जगह-जगह चैक पर सभी मूर्तियों की साफ सज्जा का कार्यक्रम किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष आरती शर्मा ने कहा यह आजादी का अमृत महोत्सव का है 15 अगस्त तक घर-घर झंडा फहराने का कार्यक्रम करना है और इसमें बढ़-चढ़कर सभी बहने साथ में मिलकर काम कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम महिलाओं के लिए इतना सब कुछ किया है तो महिलाओं का भी दायित्व बनता है कि हम पूरे देश में हर घर तिरंगा फहराने का काम करें इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री पूनम राणा ,महामंत्री कंचन धवन,महामंत्री सारिका गुप्ता ,सरोज शर्मा ,हरप्रीत कौर,सीमा कात्यानी,प्रवीण चौधरी ,बीना खटीक ,दुर्गा सागर, नर्मदा रस्तोगी एवं समस्त मंडल के सभी बहने महानगर की बहने उपस्थित रहे।