भूखे को भोजन कराना सर्वश्रेष्ठ पुण्य कार्य: गजल भारद्वाज

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नगरायुक्त ने प्रभु जी की रसोई में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया

सहारनपुर। पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से स्थानीय जनमंच गांधी पार्क के निकट लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रभु जी की रसोई के माध्यम से गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को दोपहर का निःशुल्क भोजन प्रतिदिन कराया जा रहा है। 

 इसी श्रृंखला में नवान्गतुक नगरायुक्त गजल भारद्वाज द्वारा प्रभु जी की रसोई में प्रथम बार आकर जहां दूसरी मंजिल पर स्मार्टसिटी योजना में दूसरे नये भवन के निर्माण पर संतोष प्रकट करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को इसको शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये वहीं समिति के सचिव शीतल टण्डन व दूसरे प्रमुख सदस्यों द्वारा नगर आयुक्त को अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ व पुस्तक भेंटकर स्वागत किया। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा स्वयं अपने हाथों से बडी संख्या गरीब व असहायों को भोजन वितरित किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराना सबसे श्रेष्ठ पुण्यकार्य है और उन्हें प्रभु जी की रसोई की भोजन की गुणवत्ता, सफाई व सभी मापदण्डों पर श्रेष्ठ सेवा कार्य कर रहे सभी सदस्यों व सहयोगकर्ताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि वे समय-समय पर स्वयं इस सेवा कार्य में आकर सेवा करती रहेंगी।

इस अवसर पर समिति के सचिव शीतल टण्डन, कर्नल संजय मिडढा, डा.अजय सिंह, डा.पी.डी.गर्ग, पं.जयनाथ शर्मा, दिनेश सेठी, एकता मिडढा, मुरली खन्ना, सतीश ठकराल, राजीव अग्रवाल, प्रवीन चांदना,संजीव सचदेवा, भोपाल सिंह सैनी, संजय कर्णवाल, सुरेन्द्र चौहान, रवि टण्डन आदि बड़ी संख्या में समिति के सदस्य व सहयोगकर्ता उपस्थित रहे।