सीओ सगड़ी ने मुहर्रम को लेकर कोतवाली महराजगंज में पीस कमेटी की की बैठक, क्षेत्र के गणमान्यो ने लिया हिस्सा |

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

महराजगंज आजमगढ़। शुक्रवार शाम स्थानीय थाना महराजगंज में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुहर्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी | नवागत सीओ सगड़ी अनिल कुमार वर्मा और थाना प्रभारी के. के.वर्मा ने क्षेत्र के गणमान्यो और मुस्लिम समाज से उनके क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना और ताजिया रखने व निकालने के सम्बन्ध में किसी प्रकार का कोई समस्या ना हो इस पर भी चर्चा की | 

उन्होंने बैठक मे उपस्थित सभी लोगों से ताजिया के रास्ते का संज्ञान लेते हुए बैठक में उपस्थित नगर पंचायत महराजगंज के अधिशाषी अधिकारी गुंजन कुमार व विद्युत विभाग के जे ई रोहित कुमार से कुछ लोगों द्वारा बतायी गयी समस्या के समाधान पर चर्चा करते हुए निस्तारित करने की बात कही | उन्हीने शांति से त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्यौहार के अवसर पर वे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने दें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार त्यौहार मनाये | 

थाना प्रभारी ने लोगों से किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की बात कही और सभी से संयम बरतने की अपील करते हुए पुलिस को जनता के हितार्थ बताया और हर संभव मदद का भरोसा दिया | इस अवसर पर क्षेत्र के ताजियादार सहित कई प्रधान नगर पंचायत महराजगंज के सभासद,कर्मचारी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी और कस्बे के मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य भी उपस्थित रहे |