स्वाभिमान, स्वाधीनता व स्वावलंबन का उत्सव है अमृत महोत्सव

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

"स्वतंत्रता दिवस" पर  प्रतियोंगिता, सांस्कृतिक कर्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन - 25 प्रतिभागी पुरस्कृत 

 आजमगढ़। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद आजमगढ़ के कोटवा में स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक और अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री लाल बहादुर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि स्वाधीन भारत ने 75 वर्ष पूरे किए हैं। इस अवधि में देश ने सभी क्षेत्रों में असाधारण प्रगति की है। स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की प्रेरणा देश की विकास यात्रा में अत्यंत उपयोगी है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर उल्लासपूर्ण राष्ट्रवादी वातावरण का निर्माण हुआ है। यह हम सब का सौभाग्य है कि हम सब इस ऐतिहासिक वर्ष के राष्ट्रवादी उत्सव के भागीदार बने हैं। 

कृषि महाविद्यालय के डीन डॉक्टर डीके सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव का आयोजन हमे अपने देश की आज़ादी के लिए कुर्बान होने वाले वीर सपूतों की याद दिलाता है, भारत का हर नागरिक लोकमान्य तिलक के ’पूर्ण स्वराज’ ’आज़ाद हिंद फ़ौज के ’दिल्ली चलो’, भारत छोड़ो आंदोलन के आह्वान को देश कभी नहीं भूला सकता। हम मंगल पांडे, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मी बाई, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, पं. नेहरू, सरदार पटेल, अंबेडकर से प्रेरणा लेते हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्यूरो के अधिकारी तारिक अजीज कहा कि देश अपनी आजादी का अमृत काल मना रहा है। शून्य से शिखर की ओर अग्रसर देश की विकास यात्रा में स्वाभिमान, स्वाधीनता और स्वावलंबन का उत्सव है आजादी का अमृत महोत्सव। इस महोत्सव की गौरव गाथा को जन-जन तक पिरोने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ फहराने का अनुरोध किया था। जिसे जन-जन ने अपने घरों में फहराकर प्रमाणित किया है कि राष्ट्रध्वज राष्ट्र के स्वाभिमान का प्रतीक है। 

 कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के मध्य आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के थीम पर प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले 25 विजेता प्रतिभागियों पीयूष,  प्रमोद, नंदगोपाल, अभिषेक, माघवेंद्र, पंकज, वेदपाल, मुकेश, नवनीत, सौरव, सत्यम, अंकित, अभिषेक गुप्ता, बृजेश, दिवेश, राहुल, सचिन, नितेश, संजीत, पंकज शर्मा, आशुतोष, अतुल, संजय, कुलदीप, प्रखर अग्निहोत्री को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के पंजीकृत दल हरिओम भोजपुरी लोकगीत एवं बिरहा पार्टी आजमगढ़ के द्वारा लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यकर्मो के माध्यम से देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की याद दिलाई। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, जय प्रकाश, डॉ0 बिनोद,  डॉ0 विमलेश, डॉ0 विनीत,  विनय कुमार, अनिल, अशोक, संदीप, सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।