महमूदाबाद पुलिस ने अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया ।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में थाना महमूदाबाद  उ0नि0 कैलाशचन्द्र यादव , हे0का0 किशोर राम, का0 अर्जुन सिंह आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आभियुक्त इरफान पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम टेड़वा जाफरपुर थाना महमदूबाद जनपद सीतापुर को 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 325/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।