सहारनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल आज मोरगंज घेर चैम्बर के सोलह व्यापारियों पर सशर्त आदेश धारा-133 (1) के सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट से उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में मिला और अपनी समस्या से अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष विमल विरमानी ने अवगत कराया कि तथाकथित शिकायतकर्ता की शिकायत पर व्यापारियों को इस प्रकार नोटिस देने से केवल ऐसे लोगों के हौसले बुलन्द होंगे जो कि अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारियों से अवैध वसूली करने का कार्य करते हैं, विरमानी ने कहा कि घी,तेल, किरयाना व्यापार सभी प्रमुख बाजारों ओर मौहल्लों में भी होता है।
शिकायतकर्ता के इस कथन से सहारनपुर की कपड़ा मार्किट, हौजरी व्यापारी, लकड़ी का व्यवसाय तथा महानगर में बीचोबीच स्थित पेट्रोल पम्प आदि अनेकों अनेक व्यापार कैसे हो सकता है। विरमानी ने इसकी गंभीरता की ओर सिटी मजिस्ट्रेट का ध्यान दिलाते हुए कहा कि कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले व्यापारी वर्ग को जो कि देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्तम्भ है, उस पर ऐसे असामाजिक तत्वों को प्रोत्साहन मिल सकता है, जिस पर हमारा संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है। व्यापारी वर्ग के व्यावसायिक स्थलों को भी निशाना बनाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि अवांछित तत्वों का कुत्सित प्रयास है, जिसे स्वीकार नहीं किया जायेगा।
,वरि. जिला महामंत्री अनित गर्ग तथा जिला महामंत्री हर्ष डाबर महानगर वरिष्ठ महामंत्री रजत मित्तल तथा महानगर महामंत्री स.तरणजीत सिंह बग्गा ने कहा कि व्यापार मण्डल ऐसे तथाकथित ब्लैकमेलरों के सामने आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विमल विरमानी ने सिटी मजिस्ट्रेट को तीन सूत्रीय मांग पत्र में धारा 133(1) में नोटिस निरस्त करने-आधारहीन तथ्यों के आधार पर शिकायतकर्ता की जांच और व्यापारी वर्ग पर अनुचित दबाव पर समुचित न्यायपूर्ण कार्यवाही की मांग की।
सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी द्वारा 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि व्यापारियों के साथ कोई अन्याय नहीं किया जायेगा तथा इस पर न्यायपूर्ण जांच उनके अपने स्तर से की जायेगी तथा सभी व्यापारियों से कहा कि व्यापारी वर्ग अपना लिखित उत्तर तत्काल उनके कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
पन्द्रह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष विमल विरमानी, वरिष्ठ जिला महामंत्री अनित गर्ग, हर्ष डाबर, रजत मित्तल, स.तरणजीत सिंह बग्गा, अमरदीप सिंघल, नरेन्द्र गर्ग, निशाकान्त अग्रवाल, सुरेन्द्र राठी, घनश्याम, चन्दन कालडा, शान्तनु ठकराल, भारत भूषण, विनित विरमानी उपस्थित रहे।