बोलेरो के साथ वाहन चोर गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में थाना चिल्ला पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दीपक सचान उर्फ घनश्याम, रामबाबू सचान, कृष्णमोहन बिंद निवासी सजेती जिला कानपुर निवासी को एक बोलेरो गाड़ी व एक अदद तमंचा के साथ पकड़ लिया। जामा तलाशी में पुलिस ने रुपये भी बरामद किए। इनके खिलाफ आपराधिक कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।