डिजीटल वीक प्रदर्शनी-2022 गांधीग्राम में ड्रोन सम्बन्धी जानकारी दी
सहारनपुर। अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद की एक आकस्मिक बैठक परिषद के कैम्प कार्यालय गोविन्दनगर में आहूत की गयी। बैठक में परिषद की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा सहगल के पुत्र हर्ष सहगल को ड्रोन निर्माण में दक्षता उपलब्धि पर, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय गोरखपुर (ए.ग्रेड का) प्रतिनिधित्व डीन प्रो. संजय कुमार सोनी के साथ डिजीटल इण्डिया वीक 2022 की राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में उ.प्र. का नेतृत्व किये जाने पर हर्ष व्यक्त करने हेतु आहूत की गयी।
ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर भारत के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से 4 से 8 जुलाई तक गुजरात राज्य के जनपद गांधीग्राम स्थित महात्मा मंदिर सेंटर में चल रही डिजीटल वीक प्रदर्शनी-2022 में ड्रोन प्रोजेक्ट दक्षता पर हर्ष सहगल को उ.प्र. की ओर से बुलाया गया है, उक्त प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से आये इन्वेस्टरों को ड्रोन की महत्ता से सम्बन्धित भविष्य की योजना के बारे में प्रधानमंत्री द्वारा अपने उद्घोषण सम्बोधन 4 जुलाई 22 में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि. गोरखपुर की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दे चुके हैं। उक्त में हर्ष सहगल का पूर्ण योगदान रहा है, जो जनपद के लिए हर्ष एवं गौरव का प्रतीक है। परिषद की ओर से हर्ष के माता-पिता को शुभकामनाएं भी दी गयी।
बैठक में शिव प्रसाद, सुन्द्रयाल, अनिता शर्मा, खुर्शीद मलिक, अमित कुमार, मिनाक्षी तोमर, अभिषेक सुन्द्रयाल, प्रभा सहगल आदि मौजूद रहे।