सहारनपुर। लॉर्ड महावीरा स्कूल के निकट बजरंग दल के कार्यकर्ता के ऊपर हुआ जानलेवा हमला बाल-बाल बचा जिला अस्पताल में भर्ती आपको बता दें कि एक बजरंग दल कार्यकर्ता अपने भतीजे को स्कूल से लेने के लिए घर से निकला था और जैसे ही स्कूल के बाहर पहुंचा तो उसकी बाइक खराब हो गई और बाइक खराब होने के बाद उसने अपने भाई को बाइक लेकर बुलाया जैसे उसका भाई बाइक लेकर पहुंचा तो पीछे से 7 से 8 लड़कों के द्वारा उसके ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया ।
इसके बाद उसके भाई ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है तो वहीं इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोई रंजिश नहीं थी सिर्फ बजरंग दल कार्यकर्ता है इसको लेकर उसके ऊपर हमला किया गया है पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर कार युवक के ऊपर हमला क्यों किया गया एसपी सिटी राजेश कुमार द्वारा थाना इंचार्ज को अपराधियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।