नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के उमरिया गांव में गुरुवार की सायं एक लकड़बग्घे का शावक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के अंदर दो लकड़बग्घे के शावक की मौत हो चुकी है।उमरिया और इस्माइलपुर की सीमा पर सरायहर्रा गांव में एक लकड़बग्घे के शावक नें तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया था।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम नें मृत लकड़बग्घे के बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टिकरी रेंज भेज दिया था। गुरुवार की सायं एक और लकड़बग्घे का शावक उमरिया गांव में मृत पाया गया।
गांव वालों के अनुसार इसकी सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर पहुंची। रात्रि में गांव वालों नें लकड़बग्घे के शावक को दफन कर दिया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार एक सप्ताह में दो लकड़बग्घों के शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। दोनों शावको का जबड़ा फटा हुआ है।वन विभाग अगर लकड़बग्घों को पकड़ने में कामयाब हो जाता तो शायद दोनों शावकों की जान बच जाती।