टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले ब्रायन लारा से मिले हार्दिक पांड्या, किया लंच

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच में खेलने के लिए हार्दिक पांड्या तैयार हैं। पांड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। शुक्रवार को पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने पसंदीदा क्रिकेटर ब्रायन लारा से मिले। इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा - लंच पर लीजेंड ब्रायन लारा से मुलाकात की। लारा हमेशा से मेरे फेवरेट रहे हैं। हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अश्विन और ऋषभ पंत के साथ 26 जुलाई को त्रिनिदाद पहुंचे हैं।  

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी -20 सीरीज का पहला मैच आज यानी 29 जुलाई को खेला जाएगा। पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज अपने नाम की थी। वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज में वनडे से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। टी-20 फॉर्मेट में वेस्ट इंडीज की टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। वनडे में क्लीन स्वीप होने के बाद वेस्टइंडीज के पास टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने का  मौका है।