वेस्टइंडीज के खिलाफ संजू सैमसन को मिली टी20 स्क्वॉड में जगह

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। केएल राहुल को इस सीरीज के लिए टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद वह समय से टीम इंडिया से नहीं जुड़ सके। पहले माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उनकी जगह किसी को टीम में शामिल नहीं करेगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि संजू ,सैमसन को उनकी जगह टी20 स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।

सैमसन तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा थे और उसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित भी किया। वेस्टइंडीज में ही मौजूद सैमसन को टी20 सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते देखा गया, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि वह टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी खेल सकते हैं। पहले मैच के लिए बीसीसीआई की अधिकारिक साइट पर भारतीय स्क्वॉड में केएल राहुल का नाम नहीं है, जबकि संजू सैमसन इसका हिस्सा हैं।

रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे के बाद मिले ब्रेक के बाद टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से संभालने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ी भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हो चुके हैं।